स्व. रामहर्ष पाठक मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में नेपाल ने झारखंड को 2-0 गोल से हराया

स्व. राम हर्ष पाठक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता मैच के दूसरे दिन का नाॅक आउट मैच बीरगंज नेपाल और धनबाद झारखंड के बीच खेला गया.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:38 PM

नरकटियागंज. स्व. राम हर्ष पाठक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता मैच के दूसरे दिन का नाॅक आउट मैच बीरगंज नेपाल और धनबाद झारखंड के बीच खेला गया. अत्यंत रोमांचकारी मुकाबले में बीरगंज नेपाल की टीम ने धनबाद झारखंड की टीम को 2-0 गोल से पराजित किया. मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही. मध्यांतर के बाद महज 15 मीनट में ही बीरगंज ने 1 गोल मार दी तथा 25 मिनट के बाद दुसरा गोल दाग 2-0 से बढ़त बना ली. मैच के अंत तक नेपाल के खिलाड़ियों ने बढत बनाईं रखी और 2-0 से जीत हासिल की. इसस पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ सुरज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि हाई स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अरविंद तिवारी, टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुनील वर्मा समेत अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फुटबॉल मैच का संचालन शिक्षक मुकुंद मुरारी राम और उद्घोषक रामाशंकर प्रसाद ने किया. मौके पर अवध किशोर सिन्हा, संतोष राज, राजेश जायसवाल, रामाशंकर प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा, पिटू वर्मा, जितेंद्र सोनी, गोलू उर्फ आशीष रतन, गुड्डू चौबे, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है