एनडीए के नेताओं ने सिकटा में अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महज सात घंटे की सूचना पर केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पहल पर एक और अमृत भारत ट्रेन की स्टॉपेज सिकटा रेलवे स्टेशन पर हो गई.
सिकटा. महज सात घंटे की सूचना पर केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पहल पर एक और अमृत भारत ट्रेन की स्टॉपेज सिकटा रेलवे स्टेशन पर हो गई. इस खबर को सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने हृदय से सांसद श्री दुबे को साधुवाद दिया. यह ट्रेन सीतामढ़ी से खुलकर रक्सौल सिकटा नरकटियागंज होते हुए दिल्ली तक जाएगी. सिकटा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंत्री के लोगों ने यह मांग जोर शोर से किया था कि दूरगामी ट्रेनों की हो रही परिचालन की स्टॉपेज सिकटा में भी हो, क्योंकि सिकटा सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण बाजार है और यह एक सीमावर्ती इलाका भी है. जहां से पड़ोसी देश नेपाल के सैकड़ो लोग भी गमनागमन के लिए आते हैं. इसी कड़ी में भाजपा के युवा नेता शिवेंद्र शिबू ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा. श्री शिबू ने कहा कि भाजपा के शासन काल में विकास की बयार जो बह रही है. इससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में चौतरफा विकास कर रहा है. हालांकि लोगों ने सिकटा से पटना और सिकटा से होकर मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के लिए भी ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने का पुरजोर मांग किया. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार सत्यप्रकाश सर्राफ, मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया, अमरेश दुबे, अनिल राम, हरिमोहन उर्फ मधु सर्राफ, संतोष सर्राफ, रजनेत राव मधुप कुमार गुप्ता, बुनिलाल पासवान, रूपेश सिंह, संजय सर्राफ, राजा गोलदार समेत कई अन्य मौजूद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
