सड़क पर उतरे एनडीए नेताओं और बंद समर्थकों ने की नारेबाजी, एनएच और कलेक्ट्रेट जाम
विगत दिनों कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस व राजद के मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को भाजपा की ओर से आहूत बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर रहा.
बेतिया. विगत दिनों कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस व राजद के मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को भाजपा की ओर से आहूत बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर रहा. सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक बंद के शुरुआती कुछ घंटे में यातायात प्रभावित रहा. दुकानें बंद रहीं, हालांकि बाद में यातायात सामान्य हो गया. भाजपा और एनडीए के घटक दलों के नेता जगह-जगह सड़क जाम किए. सुबह करीब आठ बजे हाथों में झंडा और बैनर लेकर भाजपा नेता नगर में सड़क पर निकले. नगर भ्रमण करते हुए और खुली दुकानों को बंद कराते हुए कार्यकर्ता समाहरणालय चौक पर पहुंचे और सड़क पर बैठ गए. इससे वाहनों का लंबा जाम लग गया. यहां नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उत्साही कार्यकर्ताओं ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. कुछ कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए. समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन के बाद बंद समर्थक स्टेशन चौक पहुंचे और कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया. इससे वाहनों की रफ्तार थम गई. करीब 15 मिनट बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वापस लौट गए. उनके लौटते ही दुकानें खुलने लगीं. बंद में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेंद्र सर्राफ, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा माधोगढ़िया, भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल कुमार, भाजपा नेता आनंद सिंह, रवि सिंह, विजय रंजन ठाकुर, कुमार गौरव, रिंकी गुप्ता, मनोज सिंह, जनक साह, केशव राज उर्फ पप्पू सिंह आदि शामिल रहे. भाजपा नेता दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि मां के अपमान पर आज पूरा बिहार स्वतःस्फूर्त बंद है. प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री की मां के अपमान के खिलाफ खड़ा है. भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राहुल कुमार ने कहा कि मां के अपमान का बदला बिहार की जनता जरूर लेगी. जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि एनडीए की ओर से बुलाया गया बिहार बंद पूर्ण रूप से सफल रहा. — महिला मोर्चा ने संभाली बंद की कमान भाजपा की ओर से बंद की कमान महिला मोर्चा को दी गई थी. सुबह ही मोर्चा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाएं लाल बाजार और जनता सिनेमा चौक होते हुए समाहरणालय गेट पहुंचीं. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद एनडीए नेताओं ने दुकानें बंद कराईं और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. — प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम बिहार बंद को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही. समाहरणालय गेट पर सैफ की ड्यूटी लगाई गई थी. हालांकि बंद शांतिपूर्ण रहा, जिससे सुरक्षा में तैनात जवानों को कोई दिक्कत नहीं हुई. — राजद का पलटवार भाजपा के बिहार बंद पर राजद ने तंज कसा. जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा का बंद बेअसर रहा. इसे जनता का समर्थन नहीं मिला और यह महज फोटो सेशन बनकर रह गया. उन्होंने कहा कि राजग के शासन से जनता परेशान है. हर तरफ लूट-खसोट मची है. इसी कारण आम लोग बंद से दूर रहे. उन्होंने कहा कि जनता बार-बार झूठ बोलने वालों को सबक सिखाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
