आज होगा एनडीए का सम्मेलन, तैयारी पूरी

नगर के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में शुक्रवार को एनडीए के सम्मेलन की तैयारियां पूरी पहुंच गयी है.

By SATISH KUMAR | August 28, 2025 6:24 PM

रामनगर. नगर के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में शुक्रवार को एनडीए के सम्मेलन की तैयारियां पूरी पहुंच गयी है. इसको लेकर पद्मश्री विधायक भागीरथी देवी ने गुरुवार को उक्त स्टेडियम पहुंच जायजा लिया. उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला रामनगर विधानसभा की ओर से सम्मेलन की तैयारियों में जीतोड़ मेहनत में जुटे है. इस दौरान हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता और जनता भाग लेगी. गौरतलब हो कि एनडीए सम्मेलन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री सुमित कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, लोजपा रामविलास गुट के संजय पासवान, मदन चौधरी, स्मिता शर्मा, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र समेत एनडीए के प्रदेश स्तरीय नेता इसमें भाग लेंगे. सुबह 11 बजे से सम्मेलन का आगाज होगा. विधायक ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. मौके पर सुरेश गुप्ता, संजय मिश्रा, पंकज झुनझुनवाला, विधायक प्रतिनिधि राजेश राम, वीरेंद्र तिवारी, भूपेंद्र जायसवाल, सौरभ उर्फ शिबू पांडेय, आनंद सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है