Bettiah : एनसीसी कैडेट्स के तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय व वंदे मातरम् के जयघोष से गूंजता रहा शहर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तत्वावधान में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली यात्रा निकाली.

By ISRAEL ANSARI | August 13, 2025 5:03 PM

बगहा.

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तत्वावधान में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली यात्रा निकाली. 25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के समादेशी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पांडेय के निर्देशन में प्लस टू डीएम एकेडमी बगहा, दल नं 245 जेडी के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली निकाल कर समाज में राष्ट्रीयता की भावना को प्रदर्शित किया. साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष से वातावरण को ऊर्जावान कर दिया. अहले सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश प्रकृति की प्रतिकूलता के बावजूद पूरे उमंग, उत्साह और जोश के साथ कैडेट्स ने भाग लिया. वही तिरंगा रैली नगर के एनएच मुख्य सड़क से होते हुए डीएम एकेडमी चौक, चित्रांगदा सिनेमा चौक, बांबे बाजार, जोड़ा मंदिर रोड, मलई राम चौक, मारवाड़ी धर्मशाला रोड, राम जानकी चौक, नवकी बाजार रोड होते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेकंड ऑफिसर देवीदत्त मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक भारतीय नागरिक के मान-सम्मान और शान का प्रतीक है. इस ध्वज के प्रति निष्ठा एवं देश के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए. रैली में 65 कैडेट्स ने भाग लिया. इसमें सार्जेंट सूरज कुमार, नेहाल कुमार यादव, अभिषेक कुमार, आशीष पटेल, मो.शाहरुख, मसूद अंसारी, रंजन कुमार, इरशाद अंसारी, विपिन कुमार, केशव कुमार, शशि, अब्दुल वहाब आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है