121 साल बाद नरकटियागंज जंक्शन को मिलेगा अपना भव्य प्रवेश और निकास द्वार

जंक्शन के इतिहास में पहली बार यात्रियों को भव्य प्रवेश और निकास द्वार की सौगात मिलने जा रही है.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:26 PM

नरकटियागंज. जंक्शन के इतिहास में पहली बार यात्रियों को भव्य प्रवेश और निकास द्वार की सौगात मिलने जा रही है. 1904 में स्थापित यह जंक्शन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां आज तक यात्रियों के लिए किसी प्रकार का मुख्य प्रवेश और निकास द्वार नहीं बना था.रेल मंत्रालय की अमृत भारत योजना के तहत नरकटियागंज जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके तहत स्टेशन के उत्तर दिशा में एक आधुनिक प्रवेश एवं निकास द्वार का निर्माण जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.अमृत भारत योजना के तहत 29.3 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का विकास कार्य जारी है. इसमें स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार यात्री सुविधाओं के उन्नयन और सुंदरीकरण का कार्य शामिल है. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा, आधुनिक प्रतीक्षालय, पार्किंग एरिया और साफ-सुथरा माहौल मिलेगा. रेलवे की ओर से सभी कार्य ससमय पूरा हो सके कार्य जारी है. एफओबी से लेकर डिस्पले बोर्ड समेत अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं और बाकि कार्य में तेजी के साथ निरंतरता बनी हुई है. मेन रोड से सीधा कनेक्ट हो जाएगा जंक्शन नरकटियागंज जंक्शन शहर को दो भागो में विभाजित करता है. उत्तर और दक्षीण भाग में. उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार बनने से नगर के हाई स्कूल चौक से आर्य समाज मंदिर रोड होते हुए जामा मस्जिद के पास से इंट्री होगी. चुकि वर्तमान में जिस सड़क पर सब्जी मंडी लगती है वह रेलवे की ही जमीन है. प्रवेश द्वार बनने के साथ ही जंक्शन मेन रोड से सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएगा. कोट.. नरकटियागंज जंक्शन मंडल का ऐतिहासिक स्टेशन है. इसे यात्रियों की सहूलियत के अनुरूप आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. पहली बार यहां प्रवेश और निकास द्वार का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. हमारा लक्ष्य जून 2026 तक सभी कार्यों को पूरा करना है. ज्योति प्रकाश मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है