छापेमारी के दौरान सील की गयी दो दुकानों से फिर लिया गया सरसो तेल का नमूना

बाजार के हैजा गली में सोमवार की देर शाम को खाद्य विभाग की टीम ने पुनः कार्रवाई करते हुए पहले से सील की गई दो दुकानों से सरसों तेल का नमूना लिया.

By SATISH KUMAR | December 30, 2025 6:45 PM

चनपटिया. बाजार के हैजा गली में सोमवार की देर शाम को खाद्य विभाग की टीम ने पुनः कार्रवाई करते हुए पहले से सील की गई दो दुकानों से सरसों तेल का नमूना लिया. यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई. टीम में जिला के सहायक अभिहित अधिकारी सह खाद्य संरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी, चनपटिया के अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी तथा खाद्य विभाग के कनीय कर्मी शामिल रहे. शाम के समय भारी पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दोनों सील दुकानों को बारी-बारी से खोला गया. इसके बाद अलग-अलग ब्रांड के सरसों तेल का नमूना संग्रह कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. खाद्य संरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि पूर्व में लिए गए नमूनों को लेकर उठे संदेह को दूर करने तथा जांच प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुनः नमूना संग्रह किया गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 27 दिसंबर की दोपहर खाद्य विभाग की टीम ने कॉपीराइट तथा खाद्य संरक्षण एवं मानक अधिनियम के उल्लंघन की सूचना पर चनपटिया बाजार में छापेमारी की थी. इस दौरान संजय कुमार केसरी एवं मो. मेराज की दुकानों में मिलावटी सरसों तेल बिक्री की आशंका पर करीब 2700 लीटर तेल को दुकानों में ही सील कर दिया गया था. इधर, दोबारा नमूना लिए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी गई. लोगों का कहना था कि जब छापेमारी के दिन ही नमूने लेकर दुकानों को सील कर दिया गया था, तो पुनः नमूना लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी. इस दौरान कुछ लोगों ने न्यायालय से संबंधित आदेश की प्रति भी मांगी. हालांकि अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में दोनों दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है