Bettiah: मंगेतर से जीने का मन नहीं करता बोलकर एमएससी के छात्र ने की खुदकुशी

शहर के कमलनाथ नगर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को दहला दिया.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 9:12 PM

बेतिया. शहर के कमलनाथ नगर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को दहला दिया. इनरवा थाना क्षेत्र के सिंहासनी गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल कुमार, जो बीते चार वर्षों से बेतिया में रहकर एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था, अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रात करीब 10 बजे जब उसका रूम पार्टनर कमरे पर पहुंचा, तो दरवाजा बंद मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. सूत्रों के अनुसार घटना से कुछ घंटे पहले राहुल ने अपनी मंगेतर सुमन कुमारी से फोन पर बातचीत की थी. बातचीत के दौरान उसने अचानक कहा अब जीने का मन नहीं करता….यह सुनकर सुमन घबरा गई और उसने लगातार फोन मिलाया, लेकिन राहुल ने एक भी कॉल रिसीव नहीं की. देर रात तक संपर्क नहीं होने पर परिजन और परिचित खोजबीन में लगे, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने तकनीकी शाखा और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल की जांच की है. कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है. राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां मनोरमा देवी, बहनें पूजा व आरती और पूरा परिवार बेसुध होकर रोने लगा. सूत्रों के अनुसार राहुल की शादी कमलनाथ नगर निवासी वीर बाबू प्रसाद की पुत्री सुमन कुमारी से तय थी और तिथि निर्धारण की प्रक्रिया भी चल रही थी. परिवार में दो बहनें और एक भाई हैं, जिनमें दोनों बहनों की शादी हो चुकी है जबकि भाई रजनीश की शादी तय है. राहुल सबसे छोटा था और पढ़ाई के लिए बेतिया में किराए के मकान में रहता था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मौत के असली कारणों को जानने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. राहुल के मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां मनोरमा देवी, बहनें पूजा देवी और आरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। जीएमसीएच में मौजूद उसके रिश्तेदार इनरवा बाजार निवासी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे परिजनों द्वारा मिली. उन्होंने बताया कि उनकी बहन की शादी राहुल के बड़े भाई रजनीश कुमार से तय थी. जबकि राहुल की शादी सुमन कुमारी से होने वाली थी और तिथि निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है