नाला सफाई में देरी पर बिफरे सांसद, बरसात पूर्व जलनिकासी दुरूस्त करने के निर्देश

गर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में शनिवार को निगम के सभागार में बैठक की गई.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 8:37 PM

बेतिया. गर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में शनिवार को निगम के सभागार में बैठक की गई. बैठक के दौरान पहुंचे सांसद डॉ संजय जायसवाल ने नालों की सफाई की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्ति की. उन्होंने कहा कि मानसून और आने ही वाला है. अब तक सफाई हो जानी चाहिए थी. निगम प्रशासन को इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है. नगर निगम क्षेत्र में बरसात से पूर्व वालों की सफाई जरूरी है अभी तक कई नालों की सफाई नहीं हो पाई है उन्होंने सुस्ती पर जिम्मवारों को फटकार लगाई. साथ ही बैठक के प्रोसिडिंग में पारदर्शिता बरतने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. इसके पूर्व नवागत नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी का महापौर व उप महापौर ने स्वागत किया. बैठक में पारित महत्वपूर्ण प्रस्तावों के बाबत महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अंतराज्यीय लुक में बनने वाले न्यू बस स्टैंड के नव निर्माण पर करीब 14 करोड़ रुपए की लागत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. इसके साथ ही महापौर ने बताया नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र के वार्ड 43 के रानीपकड़ी के समीपवर्ती सोनारपट्टी पुल के नवनिर्माण पर करीब दो करोड़ लागत वाले इस्कॉन इंजीनियर्स नामक एजेंसी द्वारा तैयार डीपीआर के प्राक्कलन को भी नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किया गया है. इस क्रम में नवागत नगर आयुक्त नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने सभी विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने में सभी नगर पार्षद और सदस्यगण का सहयोग मांगा.

——–

छह चरणों में ””””मां कालीधाम कोरिडोर”””” का होगा निर्माण: गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में हुई सामान्य बैठक में संपूर्ण बेतिया नगर निगम क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का संकल्प पारित किया गया. मेयर ने बताया कि कुल छह चरणों में “मां काली धाम कोरिडोर ” का निर्माण होगा. इसका डीपीआर बनाने के लिए नगर निगम बोर्ड से प्राधिकृत इस्कॉन इंजीनियर्स नामक एजेंसी द्वारा प्रस्तुत डीपीआर के प्राक्कलन में से प्रथम दो चरणों की योजनाओं को इस बैठक में पारित कर दिया है. प्रस्तुत डीपीआर के अनुसार मां काली धाम कॉरिडोर में प्रथम दो चरणों में पूरी होने वाली मंदिर परिसर के समग्र जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य पर अलग अलग करीब सवा तीन करोड़ – सवा तीन करोड़ की लागत आना संभावित बताया गया है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई. दो चरणों का निर्माण पूरा हो जाने के बाद बाकी चार चरणों के कार्य पर क्रमवार स्वीकृति प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है