श्रीराणी सती दादी जी की अमर कहानी है मोटी सेठानी
श्री दादीजी, जिनको नारायणी के नाम से भी जाना जाता है. तीन लोक और दसों दिशाओं में जिनकी अमर कहानी है.
बेतिया. श्री दादीजी, जिनको नारायणी के नाम से भी जाना जाता है. तीन लोक और दसों दिशाओं में जिनकी अमर कहानी है. अपने भक्तों को सदा छप्पर फाड़ कर देने वाली है श्री दादी मोटी सेठानी. बुधवार को जय दादी की और बोलो श्री रानी सती की जय… की गूंज घर और मंदिर से दूर सिनेमा हॉल में गूंज रही थी. मौका था श्री रानी सती दादी जी की जीवन गाथा पर बनी फिल्म मोटी सेठानी के प्रदर्शन का. नगर के एक सिनेमा हॉल में मारवाड़ी समाज की विशेष मांग पर एक दिन के लिए इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए सीमा माधोगढिया ने बताया कि इस फिल्म के जरिये पूरे मारवाड़ी समाज को एकजुट करने का सार्थक प्रयास किया गया है. धार्मिक सौहाद्र तथा एकता का परिचय मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा दिया गया. महिलायें अपनी पारंपरिक वेशभूषा में फिल्म देखने पहुंची. 27 फरवरी को रिलीज हुई मारवाड़ी समाज की आराध्य देवी रानी सती दादी जी की इस फिल्म को लेकर भक्तों में खुशी की लहर है. जिन शहरों में भी इस फिल्म को दिखाया जा रहा है, वहां मारवाड़ी समाज के दादी भक्त पूरे जोश से गाजे बाजे के साथ नाचते गाते फिल्म देखने पहुंच रहे है. मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष रेणु पोद्दार ने बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं में दादी जी का विशाल मंदिर है, और वही के अलसीसर गांव में इसकी शूटिंग की गई है. इसकी पटकथा श्री नारायणी राम चरित मानस पर आधारित है. मौके पर सुशीला सिकारिया, रानी झुनझुनवाला, मधु झुनझुनवाला, रूपा सिंघानिया, पूनम झुनझुनवाला सहित सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला पुरूष मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
