बंधाई मांगने पहुंचीं किन्नरों से बदसलूकी, हंगामा
नगर के वार्ड संख्या-11 में मंगलवार की सुबह जन्म की बधाई मांगने गई किन्नरों की टोली के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है.
चनपटिया. नगर के वार्ड संख्या-11 में मंगलवार की सुबह जन्म की बधाई मांगने गई किन्नरों की टोली के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब एक परिवार के दरवाजे पर किन्नर पारंपरिक रीति से बंधाई गा रहे थे. इसी दौरान परिवार के एक सदस्य ने किन्नरों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे किन्नर भड़क उठे और मौके पर जमकर हंगामा हुआ. स्थिति तनावपूर्ण होते देख परिवार के सदस्य मोहम्मद आजाद ने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एएसआई रंजीत कुमार सिंह और मनोज कुमार ने समझदारी से मामले को शांत कराया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया,जिसके बाद किन्नर टोली घर लौट गए. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. मामले को लेकर किसी पक्ष द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
