नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी महबूब आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी महबूब आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने आवेदन देकर बताया है कि विगत 27 अगस्त को मेरी बेटी रात में 8 बजे घर से बगल में शौच करने के लिए नहर के पास गयी थी. उसी समय एक अनजान व्यक्ति ने मेरे बेटी का मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. हो हल्ला होने पर कुछ लोग आये और उस अनजान व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसकी पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रूपवलिया के युवक महबूब आलम के रूप में की गई. वहीं थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने कहा कि पीड़ित नाबालिक को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा गया है. वहीं आरोपी महबूब आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में बीएनएस की सुसंगत धाराओं और पौस्को एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
