निजी क्लीनिक में नाबालिग की मौत, अस्पताल प्रशासन करेगा जांच

नगर के पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:19 PM

नरकटियागंज. नगर के पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने न तो पुलिस और न ही किसी अधिकारी से शिकायत की. बताया जाता है कि कुछ बिचौलियों और दलालों की मिलीभगत से मामले को दबा दिया गया. बता दें कि यह क्लीनिक अनुमंडलीय अस्पताल से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. इससे पहले भी इसी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो चुकी है. कई बार स्वास्थ्य विभाग ने यहां छापेमारी की, लेकिन क्लीनिक संचालक नाम बदल-बदल कर अस्पताल चलाते रहे और विभाग को चकमा देते रहे. इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें दिव्या स्काई केयर अस्पताल में नाबालिग की मौत की सूचना मिली है. वे फिलहाल विभागीय कार्य से बाहर हैं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है