अवैध खनन व भंडारण के विरुद्ध खनन विभाग की कार्रवाई, सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

खनन निरीक्षक चौधरी सुरजमनी भाई पटेल ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से हवाई अड्डा, पिपरा कुट्टी, चरघरिया, कोतराहा, भटवा टोला समेत कई जगहों पर छापेमारी की.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:10 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर बालू और पत्थर का भंडारण करने के मामले में खनन निरीक्षक चौधरी सुरजमनी भाई पटेल ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से हवाई अड्डा, पिपरा कुट्टी, चरघरिया, कोतराहा, भटवा टोला समेत कई जगहों पर छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में खनन कर लोकल बालू व पत्थर का भंडारण पाया गया. खनन निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन के बाद पत्थर और बालू का भंडारण किया गया है. जिसको गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की गयी है और भारी मात्रा में खनिज सामग्री पाई गई है. बालू पत्थर के अवैध भंडारण करने के मामले में लगभग सात लोगों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि चिह्नित लोगों में भोला साह, प्रभात कुमार, पिंटू साह, लोटन साह, भोला साह, वीरेंद्र साह तथा राजकिशोर साह शामिल है. निरीक्षक ने बताया कि पांच जगह अवैध भंडारण किए गए कुल पत्थर की मात्रा 9700 सीएफटी और 1300 सीएफटी लोकल बालू पाया गया है. जिस पर कुल 12 लाख 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं 17 मई को चरघरिया में अवैध खनन के विरुद्ध में कार्रवाई करते हुए कुल 21 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा अवैध बालू और पत्थर के भंडारण के विरुद्ध सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन प्राप्त है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में खनन निरीक्षक के साथ पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम, पीएसआई आशीष कुमार, एएसआई नवलेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है