बहन के घर जा रहे अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत
स्थानीय चौक पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.
जगदीशपुर.स्थानीय चौक पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया एवं बाइक व ट्रेलारी ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान थाना नौतन के पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला के जयराम चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र अभय चौधरी के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अभय बाईक से अपने बहन के घर मझौलिया थाना के माधोपुर जा रहा था. तभी जगदीशपुर नानोसती मुख्य सड़क कांटा के पास खड़ी गिट्टी लदे टेलारी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल ही हो गई. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं टेलारी ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक अभय चौधरी अपने पीछे पांच बच्चे व पत्नी को छोड़ चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
