करेंट से अधेड़ की मौत, जीएमसीएच में शव का कराया गया पोस्टमार्टम

मनआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरवलिया शिवा टोला वार्ड 03 निवासी स्वर्गीय जुगल पटेल के पुत्र महादेव पटेल (40) की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई है.

By SATISH KUMAR | March 27, 2025 9:14 PM

बेतिया. मनआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरवलिया शिवा टोला वार्ड 03 निवासी स्वर्गीय जुगल पटेल के पुत्र महादेव पटेल (40) की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई है. घटना बुधवार की शाम 4 बजे की है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर उपस्थित मृतक के भतीजा तूफान पटेल ने बताया कि महादेव पटेल जमुनिया चौक पर ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है