Bettiah : साफ-सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वन कर्मियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया.

By ISRAEL ANSARI | June 1, 2025 4:58 PM

वाल्मीकिनगर.

टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर रेंज में पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत पांच जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुए जंगल कैंप के नजदीक क्षेत्र में वनकर्मियों ,के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम के बाबत जागरूक किया गया.वन कर्मियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. वाल्मीकि नगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया की प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वन क्षेत्र के समीप स्थित टूरिस्ट स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. और जागरूकता फैलाई जा रही है. यह अभियान पर्यावरण दिवस तक अलग अलग स्थानों पर लगातार चलाया जाएगा.इस सफाई अभियान में वन कर्मियों में रेंजर वाल्मीकिनगर श्रीनिवासन नवीन,प्रभारी वनपाल राकेश कुमार, वनरक्षी रंजन कुमार, वनरक्षी पिंटू पाल इत्यादि उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है