दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक, लिया गया निर्णय

नगर के संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता शमशेर सिंह ने किया.

By SATISH KUMAR | August 28, 2025 6:25 PM

रामनगर. नगर के संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता शमशेर सिंह ने किया. बैठक में समिति का अध्यक्ष आनंद सिंह व सचिव विनय श्रीवास्तव को बनाया गया. वही संरक्षक के रूप में सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, शमशेर सिंह, पिंटू गुप्ता होंगे. जबकि मार्गदर्शक दीपू श्रीवास्तव और सुनील सोनी रहेंगे. इसमें पूजा की तैयारी में पंडाल निर्माण का खर्च को लेकर बीते वर्ष जमा रुपये से अग्रिम भुगतान का निर्णय हुआ. पूर्व से बढ़िया और बड़े मूर्तियों के अस्त्र शस्त्र लाने की सहमति बनी. बैठक में तैयार प्रसाद नहीं लेने का निर्णय हुआ. इसकी जगह पर प्रसाद में सहयोग करना होगा. यजमान के रूप में धनंजय बैठा शामिल रहेंगे. बैठक में सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, पिंटू गुप्ता, मयूर सेन यादव, रिंकू कुमार, प्रभु राउत, साहिल कुमार, दीपू श्रीवास्तव, शेखर सुमन मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है