सोशल मीडिया पर धमकी देने में महापौर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

नगर निकाय उप चुनाव रिजल्ट के बाद निकली जुलूस में सोशल मीडिया पर महापौर व उनका परिवार वालों को धमकी देने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने वार्ड 25 के पार्षद रूही सिंह के पति केशव राज उर्फ पप्पू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By SATISH KUMAR | August 27, 2025 6:30 PM

बेतिया. नगर निकाय उप चुनाव रिजल्ट के बाद निकली जुलूस में सोशल मीडिया पर महापौर व उनका परिवार वालों को धमकी देने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने वार्ड 25 के पार्षद रूही सिंह के पति केशव राज उर्फ पप्पू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. न्यायालय के आदेश पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में महापौर गरिमा देवी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में उनके खिलाफ नगर थाना में पूर्व से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस केस को उठाने के लिए आरोपित उनके परिवारवालों के खिलाफ गंदी गंदी गाली आपत्तिजनक एवं अमर्यादित धमकी देते हुए पोस्ट को अपलोड कर प्रसारित कर रहे है. महापौर ने कहा है कि नगर निगम में उपचुनाव में जीत के जुलूस में आरोपित शामिल होकर उनके पति और परिवार के अन्य सदस्यों को धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे. गलत तरीके से फेसबुक लाइव वीडियो बनाकर अपने आईडी से प्रसारित कर रहे थे. पूर्व पार्षद केशव राज ने बताया है कि महापौर द्वारा लगाया आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है. राजनीतिक द्वेष एवं प्रतिद्वंदिता से आहत होकर फर्जी आरोप दायर की है. उनके द्वारा मेरे वार्ड की योजनाओं के साथ भेदभाव किये जाने के विरोध को दबाने के नीयत से अपने पावर का इस्तेमाल कर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है