Bettiah : दहेज में चारपहिया नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के झखरा पंचायत वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

By RANJEET THAKUR | October 5, 2025 11:14 PM

जगदीशपुर . थाना क्षेत्र के झखरा पंचायत वार्ड संख्या 10 में शनिवार की देर रात दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान बबलू अंसारी की 24 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों के आवेदन पर ससुर अजीज मियां, सास आयशाा खातून व जेठानी आयसा खातून समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मृतका के पिता मझौलिया थाना के महनागनी निवासी साह आलम ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 5 मई 2023 को बबलु अंसारी से की थी. विवाह में सामर्थ्य के अनुसार पलंग, कुर्सी, गहना व अन्य उपहार दिए गए थे. बावजूद इसके, ससुराल पक्ष के लोग चार पहिया वाहन की मांग कर रुखसाना पर लगातार अत्याचार कर रहे थे. लगभग छह माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था, जिसमें यह तय किया गया था कि ससुराल वाले रुखसाना को सम्मानपूर्वक रखेंगे. परंतु पिता का आरोप है कि बीते दिनों ससुर अजीज मियां, सास आयशा खातून, जेठानी आयशा खातून, पड़ोसी इसरायल अंसारी, ननद साबरा खातून और ननदोई हाकिम मियां ने मिलकर रुखसाना की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों ससुर अजीज मियां, सास आयशा खातून और पुत्रवधू आयशा खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सूत्रों के अनुसार, मृतका का ससुर अजीज मियां पहले भी पांच शादियां कर चुका है. वहीं, पति बबलू अंसारी की एक दूसरी शादी भी भारी रकम लेकर तय की गई थी, जिससे परिवार में विवाद बढ़ गया था. बताया जाता है कि इसी पारिवारिक कलह और दहेज विवाद के कारण रुखसाना की निर्मम हत्या की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है तथा ग्रामीणों ने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है