Bettiah : कुमारबाग में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, चार माह पूर्व हुई थी शादी
फिर एक विवाहिता को दहेज की बलिवेदी पर चढ़ना पड़ा है.
–मायके वाले बेटी के घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर हुए फरार बेतिया . फिर एक विवाहिता को दहेज की बलिवेदी पर चढ़ना पड़ा है. शादी के चार माह बाद ही उसकी हत्या कर दिये जाने का आरोप मायके वालों ने लगाया है. जानकारी के अनुसार कुमारबाग थाना के मठिया गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता निक्की देवी (22) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. निक्की बगहा के रामधाम मंदिर निवासी गुड्डु चौधरी की पुत्री थी. निक्की की शादी 18 अप्रैल 2025 को कुमारबाग के मठिया गांव निवासी भिखारी महतो से हुई थी. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि निक्की देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. उसके गले पर फंदे का निशान मिला है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंची निक्की की मां फुलकुमारी देवी ने बताया कि 18 अप्रैल को निक्की की शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले एक लाख रुपये व बाइक मांग रहे थे. पैसा नहीं मिलने पर निक्की को प्रताड़ित किया जा रहा था. शनिवार की देर शाम कुमारबाग पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि निक्की की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर वे लोग निक्की के ससुराल पहुंचे तो घर वाले फरार थे. पुलिस शव को लेकर थाना चली आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
