करंट लगने से विवाहिता की मौत, मृतका के पिता प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुराडीह गांव में बिजली की करंट से एक विवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.
भितहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुराडीह गांव में बिजली की करंट से एक विवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. जबकि उसके मायके वालों द्वारा मृतका के ससुराल वालों पर एक तरफ आरोप भी लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सुलह समझौता की भी बात की जा रही है. घटना शुक्रवार की सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मुराडीह गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा की पत्नी गुड्डी देवी (25 वर्ष) की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता स्वामीनाथ शर्मा एवं अन्य परिजनों ने बताया कि गुड्डी की शादी पांच वर्ष पूर्व मुराडीह निवासी नंद किशोर शर्मा से हुई थी. शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा लड़की के साथ कई बार मारपीट भी किया गया. वही मृतका के पिता द्वारा गुड्डी को प्रताड़ित करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया जा रहा है. जबकि मृतका को एक पुत्र और एक पुत्री है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से गुड्डी की मौत हुई है. वही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
