शादीशुदा युवक ने लड़की का फोटो वायरल करने की धमकी, एफआइआर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 5:59 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. एफआइआर लड़की के भाई ने दर्ज कराई है. एफआईआर में मल्दी गांव निवासी साहेब कुमार, उमाकांत राम, गौतम कुमार, योगेन्द्र राम को नामजद कराया है. आरोप है कि साहेब कुमार शादी शुदा है. उसकी बहन की शादी होने वाली है जिसका नाजायज फायदा उठाकर उसकी बहन का फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. अगर फोटो वायरल कर दिया तो उसकी बहन की शादी में दिक्कत हो जाएगी. एफआइआर में उसने बताया है कि जब धमकी दिया तो उसके घर जाकर शिकायत किया गया. इस बात पर युवक के घर के लोग आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है