बारिश होने से आम, लीची एवं गन्ना की फसल को फायदा
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
इनरवा. मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. आम, लीची, तरबूज, खरबूज तथा अन्य फसलों के लिए काफी लाभदायक है. इधर मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में बेतिया मैनाटांड मुख्य मार्ग में दो जगहों पर बारिश का पानी लगने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बुधवार की झमाझम बारिश होने से किसानों की चेहरे खिल उठे हैं. किसानों की मानें तो यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें सभी फलदार फसलों के लिए फायदा होगा. किसी भी फसलों के लिए नुकसान जैसे कोई चीज नहीं है. फसलों को भाड़े के पंपसेट से पटवन करने से निजात मिली है. इसी तरह यदि समय-समय से बारिश होती रही तो फसलों की पैदावार बढ़ेगी और किसान खुशहाल होंगे. इसी बारिश से खेतों की जुताई शुरू हो जाएगी. साथ ही धान की बिचड़ा तैयार करने में मदद मिलेगी. गन्ना के फसलों में खाद छिड़काव का काम जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
