जनता और पुलिस के बीच विश्वास बनाये रखना हमारी प्राथमिकता: एसपी

पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने गुरुवार को दोपहर बाद बैरिया थाना में आयोजित जनता दरबार में मामलों की सुनवाई की.

By SATISH KUMAR | December 25, 2025 8:55 PM

बैरिया. पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने गुरुवार को दोपहर बाद बैरिया थाना में आयोजित जनता दरबार में मामलों की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. जनता दरबार इसी उद्देश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम सदैव तत्पर हैं कि किसी भी नागरिक की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके. थाने में लगभग डेढ़ घंटे की सुनवाई में पुलिस कप्तान ने करीब 20 फरियादियों की समस्याएं सुनी और कुछ मामलों का निपटारा ऑन द स्पॉट भी किया. इस अवसर पर उन्होंने बैरिया थाने में लंबित मामलों की समीक्षा भी की. साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार प्रियदर्शी और थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. एसपी ने बताया कि जिले के प्रत्येक थाना में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित हो रहे हैं. ताकि आम नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे पुलिस के सामने रख सके. उन्होंने सभी थाना अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और उन्हें शीघ्र समाधान प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है