क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा लंपी वायरस का प्रकोप, 1962 टोल फ्री नंबर जारी
अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.
बगहा. अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. बगहा एक तथा दो से लेकर गंडक पार के गांवों में भी यह बीमारी पशुओं को प्रभावित कर रही है. जिससे पशु पालकों की चिंता बढ़ गयी है. पशुओं के शरीर पर बड़े-बड़े दाने व चकत्ते निकल रहे हैं. गर्मी के मौसम में भी उनका शरीर कांप रहा है और बुखार भी हो रहा है. इससे दूध उत्पादन में भी कमी आई है. पशु शल्य चिकित्सक डॉ. संजय कुमार व नोडल पदाधिकारी डॉ. यूएन दुबे ने बताया कि विगत दो माह से अचानक मौसम बदलने के साथ पशुओं में लंपी रोग का प्रकोप बढ़ गया है. खासकर 0 से 5 वर्ष के नवजात पशुओं को यह रोग अधिक फैल रहा है. वहीं कुछ क्षेत्रों से वृद्ध पशुओं में भी इस बीमारी की शिकायत आई है. जिससे उनके शरीर में फोड़ा फुंसी व चकत्ते का निशान आ रहा है और पशुओं की इम्यूनिटी घट जाती है. जिससे चारा खाना छोड़ देते हैं. जिसका समय से उचित इलाज की जरूरत है. समय से उपचार नहीं होने से पशुओं की मौत हो सकती हैं. जिसको लेकर पशु मित्र द्वारा जागरूकता फैला कर इलाज के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही पशु एंबुलेंस से भी जागरूकता फैलाते हुए पशुपालकों के घर पहुंचकर उनके पशुओं का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक ने पशुपालकों से अपील किया है कि अगर पशुओं में किसी तरह के रोग या लक्षण दिखाई दें तो तुरंत पशु उपचार केंद्र में पहुंचकर सूचित करें या फिर टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर जानकारी दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
