इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया लौंग रेंज पेट्रोलिंग

इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों व नेपाली एपीएफ ने लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग कर सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया.

By SATISH KUMAR | August 11, 2025 9:06 PM

मैनाटांड़. इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों व नेपाली एपीएफ ने लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग कर सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने जायजा लिया. 47वीं बटालियन इनारवा में तैनात सहायक सेनानायक दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर इनरवा, खमिहा, बसंतपुर सहित कई सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी और नेपाली पुलिस के द्वारा समन्वय बनाकर संयुक्त लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर पूरी तरह से हाई अलर्ट कर दिया गया है. बॉर्डर पर एसएसबी जवानों की पैनी नजर बनी हुई है. बॉर्डर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. बॉर्डर पार आने जाने वालों का सघन जांच किया जा रहा है. रात्रि में नाइट विजन से सीमा पर गश्त की जा रही है. पेट्रोलिंग के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से संवाद कर राष्ट्रहित पर चर्चा भी की जा रही है. मौके पर एसएसबी जवान व नेपाली पुलिस मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है