Bettiah : उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By MADHUKAR MISHRA | August 17, 2025 5:08 PM

नरकटियागंज . उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान डब्लू कुमार के रूप में की गयी है. उसके पास से शराब की बोतलें भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सूचना है कि उत्पाद विभाग की टीम उसे रंगे हाथ पकड़ा है. शिकारपुर थाना में वह गुंडा पंजी में भी शामिल हैं. शराब बेचने के मामले में वह कई बार जेल भी जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है