दीपावली व छठ महापर्व से पहले पूरे नगर निगम क्षेत्र में दुरुस्त होगी लाइटिंग व्यवस्था

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा महापर्व जैसे त्योहार से पहले नगर निगम क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने की शुरुआत कर दी गई है.

By SATISH KUMAR | August 30, 2025 6:29 PM

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा महापर्व जैसे त्योहार से पहले नगर निगम क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने की शुरुआत कर दी गई है. इसके फर्स्ट फेज में कनेक्टर रोप के टूट जाने के कारण वर्षों बेकार पड़े ऊंच शक्ति के 7 से ज्यादा यथा दुर्गा बाग, किशुन बाग, राज ड्योढी के समीप, जोड़ा इनार, हरिवाटिका, शांति माई चौक, इलम राम चौक आदि स्थानों पर दशकों पूर्व लगाए गए और वर्षों से खराब लगाए गए हाई मास्ट लाइट दुरूस्त कराए जा रहे हैं. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि एक दशक से भी ज्यादा पूर्व सघन शहरी क्षेत्र में लगाए गए इस हाईमास्ट लाइटिंग की पुरानी व्यवस्था में बहुत ऊंचे खंभों पर शक्तिशाली लाइटिंग फिक्सचर लगाए गए हैं, जो 50 से 60 मीटर ऊंचे होने से काफी दूर की जगह में रोशनी के श्रोत हैं. बड़ी ऊंचाई पर लगे इन सभी खराब हाई लाइटों को ठीक करने के लिए पूर्वी चंपारण से एक्सपर्ट कारीगर बुलाए गए हैं. इनमें वार्ड 15 में लगे एक खराब हाई मास्ट लाइट को आज दुरूस्त कर दिया गया है. क्रमवार सभी हाई मास्ट लाइटों को ठीक करने का काम जारी है. सुधार कार्य का निरीक्षण के क्रम में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि आगामी दिनों पड़ने वाले दीपावली और छठ पूजा महापर्व से पहले नगर निगम क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था, दुरुस्त करा देने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है