Bettiah : कुमारबाग डायट की प्राचार्या के खिलाफ उपप्रमुख ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र, लगाये कई गंभीर आरोप
कुमारबाग स्थित डायट की प्राचार्या मधु कुमारी के विरुद्ध कारवाई के लिए चनपटिया के उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह ने राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को पत्र लिखा है.
–प्राचार्य ने आरोपों को बताया बेबुनियाद चनपटिया . कुमारबाग स्थित डायट की प्राचार्या मधु कुमारी के विरुद्ध कारवाई के लिए चनपटिया के उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह ने राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर डायट की प्राचार्या पर व्याख्याताओं, प्रशिक्षणार्थियों एवं वेंडरों को अनावश्यक प्रताड़ित करने तथा धन की उगाही करने का आरोप लगाया है. उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह ने बताया है कि प्राचार्या के विरुद्ध कई बार विभिन्न स्तरों से अनेक लोगों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शिकायतें व प्रतिकूल टिप्पणियां की गयी हैं. बावजूद, शिकायतों के विरुद्ध प्राचार्या के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं होना चिंताजनक है. उन्होंने बताया है कि वेंडरों को हमेशा परेशान कर उनसे अनुचित लाभ लिया जाता है. इसके लिए सहमत नहीं होने पर संस्थान से हटाने के लिए तरह-तरह का षडयंत्र रचा जाता है. प्राचार्या की इस रवैये से संस्थान की साख एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. जबकि प्राचार्या मधु कुमारी के विरुद्ध पूर्व में अनेक लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक शिकायतें पहुंचायी है. विधान परिषद सदस्य अफाक अहमद ने भी प्राचार्या के विरूद्ध शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर कारवाई की मांग कर चुके हैं. उप प्रमुख श्री सिंह ने शिक्षा मंत्री से डायट की प्राचार्या पर कार्रवाई की गुहार लगाया है. इधर, प्राचार्या मधु कुमारी ने सभी तरह के आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वे प्रशासनिक सख्ती बरततीं हैं तो उनके खिलाफ गलत आरोप लगाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
