profilePicture

जंगल से भटककर पिपरासी पहुंचा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के समीप सोमवार की रात जंगल से भटककर एक तेंदुआ पहुंच गया. जिसको देख आस पास के लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया.

By SATISH KUMAR | May 20, 2025 6:22 PM
जंगल से भटककर पिपरासी पहुंचा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के समीप सोमवार की रात जंगल से भटककर एक तेंदुआ पहुंच गया. जिसको देख आस पास के लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया. तब जाकर तेंदुआ पीपी तटबंध के तरफ भाग गया. इसके उपरांत मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया. मुखिया राजकुमार साहनी, ग्रामीण गफ्फार अंसारी, रहमत अंसारी, गणेश राम, बीरबल राम, राम मनोहर साहनी आदि ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे भोजन करने के उपरांत सभी लोग सड़क पर टहल रहे थे कि जंगल से भटककर आए एक तेंदुआ प्रखंड मुख्यालय के समीप मनिया छापर गांव में घूमते हुए देखा गया. शुक्र था कि उस समय कोई बच्चा या छोटा जानवर सड़क पर नहीं था. तेंदुए को देख कर सभी लोग हो हल्ला करने लगे. यह देख तेंदुआ पीपी तटबंध के तरफ भाग गया. वहीं टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पग मार्क का निरीक्षण किया गया. तेंदुआ दियारा के तरफ चल गया है. वहीं रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिसंबर माह में भी इस पंचायत में दो तेंदुआ की चहलकदमी थी. जिसमें एक तेंदुआ का रेस्क्यू वन विभाग के तरफ से किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल का खुला क्षेत्र होने के कारण अक्सर जंगली जानवर भटककर रिहायशी क्षेत्र में चले आते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version