बीए सत्र 2024-28 में नामांकन और परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र छात्राओं एक व दो सितंबर को आखिरी मौका

महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के डिग्री कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन और परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र छात्राओं एक व दो सितंबर 2025 के रूप में आखिरी मौका मिला है.

By SATISH KUMAR | August 30, 2025 6:25 PM

बेतिया. महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के डिग्री कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन और परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र छात्राओं एक व दो सितंबर 2025 के रूप में आखिरी मौका मिला है. प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के आलोक में यह आखिरी तिथि के रूप में विद्यार्थियों को एक मौका दिया गया है. वैसे छात्र-छात्रा 01 से 02 सितंबर 2025 तक अपना नामांकन और परीक्षा फार्म भरने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है