शादी की नीयत से लड़की का अपहरण, केस दर्ज
थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला गांव में बीते 20 मार्च को शादी की नीयत से एक लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है.
नौतन. थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला गांव में बीते 20 मार्च को शादी की नीयत से एक लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की की माता के बयान पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच पड़ताल तेज कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अगवा लड़की सरेह में घास काटने गयीं थीं तभी टुनटुन साह, मनु साह, सनु साह, नेहा कुमारी, मंगनी साह और उर्मिला देवी एक साजिश के तहत लड़की का अपहरण कर लिया. इस काम मझौलिया के रिश्तेदारों का भी सहयोग होने की बात बताई जा रहीं हैं. आठ थान गहना और पचीस हजार रुपये भी साथ लेकर आरोपित फरार हो गये हैं. पुलिस अगवा लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
