शादी का झांसा देकर अपह्रत कर युवती के साथ बनाया यौन संबंध

ग्रामीण क्षेत्र के एक युवती को अपह्रत कर शादी का झांसा देते हुए यौन संबंध बनाने वाला बेतिया नगर क्षेत्र के युवक पर केस दर्ज कराया गया है.

By SATISH KUMAR | August 19, 2025 6:29 PM

बेतिया. ग्रामीण क्षेत्र के एक युवती को अपह्रत कर शादी का झांसा देते हुए यौन संबंध बनाने वाला बेतिया नगर क्षेत्र के युवक पर केस दर्ज कराया गया है. लड़की की मां को फोनकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में लड़की की मां ने उक्त युवक के खिलाफ बैरिया थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि लड़की के मां की शिकायत पर कालीबाग थाना के किशुनबाग निवासी समीर आलम तथा उसके पिता गुड्डू आलम के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. छानबीन कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर में बताया गया है कि गत एक मई को लड़की शौच के लिए निकली थी. उसी दौरान समीर आलम ने उसे अपह्रत कर लिया था. जानकारी मिलने पर वह समीर आलम के घर गयी और बेटी के बारे में पूछताछ की तो उसके पिता गुड्डू आलम ने मारपीट शुरू कर दी. पिछले एक अगस्त की दो बजे बेटी घर पहुंची और बतायी की समीर आलम शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और जबरन यौन संबंध बनाता था. मानसिक उत्पीड़न करना था और धमकी देता था कि यहां से भागी तो जान से मार देंगे. इधर समीर आलम फोन कर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. इस मामले में बैरिया थाने में 14 अगस्त को एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले की जांच दारोगा सोनल गौतम कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है