Bettiah : रखरखाव के अभाव में जर्जर हुआ केन को-ऑपरेटिव सोसाइटी भवन

बाजार स्थित केन कोऑपरेटिव सोसाइटी का भवन रखरखाव व विभागीय उदासीनता के कारण अब जर्जर हो चुका है.

By DIGVIJAY SINGH | November 30, 2025 10:05 PM

बगहा. बाजार स्थित केन कोऑपरेटिव सोसाइटी का भवन रखरखाव व विभागीय उदासीनता के कारण अब जर्जर हो चुका है. भवन के अधिकांश भागों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. लेकिन इस विभाग का कोई ध्यान नहीं है. इतना ही नहीं केन कोऑपरेटिव सोसाइटी के लिए उपलब्ध संसाधन भी कतिपय लोगों के द्वारा गायब कर दिया गया. बावजूद इसके सहकारिता विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.

संपत्ति की रक्षा को लेकर विभाग से किया जा रहा है पत्राचार

हालांकि प्रखंड बगहा एक के सहकारिता पदाधिकारी पूर्ण चंद शर्मा का कहना है कि केन को ऑपरेटिव भवन की संपत्ति की रक्षा को लेकर उनके द्वारा विभाग को पत्राचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भवन के मरम्मति व अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर भी विभाग को पत्राचार किया जा रहा है. विभाग से मिले दिशा निर्देश के आलोक में इस मामले में लगातार कार्रवाई की जाएगी.

1960 में सोसाइटी भवन का हुआ था शिलान्यास

गौरतलब हो कि 1960 में तत्कालीन प्रखंड प्रमुख मार्कंडेय सिंह के द्वारा बगहा बाजार में केन कोऑपरेटिव सोसाइटी के भवन का शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद 1962 में तत्कालीन सहकारिता मंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय के द्वारा इस भवन का शिलान्यास किया गया था. एक समय था जब यह समिति गन्ना किसानों के हितों के लिए कार्य करती थी. इतना ही नहीं गन्ना किसान व चीनी मिल के बीच समिति समंजन स्थापित का क्षेत्र में गन्ना किसानों के हितों की रक्षा भी करती थी. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अभी आब भवन जर्जर हो चुका है .

केन कोऑपरेटिव सोसाइटी भी पूरी तरह से भंग हो चुकी है

साथ ही साथ साथ केन कोऑपरेटिव सोसाइटी भी पूरी तरह से भंग हो चुकी है. इस बाबत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूरन चंद्र शर्मा ने बताया कि केन कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव सहित उसके कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर विभाग से पत्राचार किया गया है. विभाग से निर्देश के आलोक में केन को ऑपरेटिव सोसाइटी के पुनर्गठन की दिशा में कवायद की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है