वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काली पट्टी बांध अदा की गयी अंतिम जुम्मे की नमाज
नरकटियागंज के जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों में शुक्रवार को माह ए रमजान के अंतिम जुमे पर अलविदा की नमाज अकीदतमंदों ने अदा की. जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर नमाज अदा की गयी.
नरकटियागंज/मैनाटांड़/ जगदीशपुर
नरकटियागंज के जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों में शुक्रवार को माह ए रमजान के अंतिम जुमे पर अलविदा की नमाज अकीदतमंदों ने अदा की. जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन, शांति व भाईचारे को लेकर दुआएं मांगी. इस दौरान नरकटियागंज जामे मस्जिद के इमाम कारी तौकीर कासमी ने नमाज से पहले खिताब करते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने की आखिरी जुमा अलविदा की नमाज अकीदत के साथ अदा करना फर्ज है. उन्होंने कहा कि पूरे एक माह तक माह ए रमजान का रोजा रोजेदारों ने रखा यह काबिले तारीफ़ है. कारी ने कहा कि माह ए रमजान रहमतें, बरकते व मगफिरत का महीना है. समाज सेवी मनीर आलम की ओर से जमा मस्जिद के पास धूप से बचाव को लेकर लंबा पंडाल का निर्माण कराया गया था. उन्होंने बताया कि 14 वर्षों से अलविदा की नमाज को संपन्न करने के लिए पंडाल का निर्माण कराते हैं. इधर नरकटियागंज जामा मस्जिद, शिवगंज मदीना मस्जिद, पुरानी बाजार में बेलाल मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, नंदपुर, दिउलिया समेत अन्य मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा किया गया. इधर अलविदा की नमाज के मौके पर सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, वार्ड पार्षद कृष्ण प्रसाद देवीलाल, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद क्यामुद्दीन, प्रतिनिधि अभिजीत आनंद, हरिशंकर प्रसाद, समाजसेवी मनीर आलम, विशाल गुप्ता, मोहम्मद अखलाक कासमी व इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अनुज कुमार समेत दर्जनभर पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.
मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय, बास्ठा, बसंतपुर, पुरैनिया, इनरवा, सकरौल, भंगहा आदि गांवों के मस्जिदों में खास तरीके से अलविदा के नमाज को लेकर तैयारी की गयी थी. सुबह से ही लोग नहा धोकर कर अच्छे अच्छे कपड़े पहनकर मस्जिदों के तरफ रूख कर लिये. शेखवा बसंतपुर के ऐनुल हक अंसारी ने बताया कि रमजान का महीना बहुत ही पवित्र होता है. देश में अमन चैन बनी रहे. इसकी दुआं नमाज के दौरान मांगी गयी. वही ईद में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर पुलिस अलर्ट मोड में है. मैनाटाड़,मानपुर, भंगहा, इनरवा और पुरूषोत्तमपुर के थानाध्यक्ष सदर बाल ईद को लेकर काफी सजगता बरत रहे हैं. चौकीदारों की ड्यूटी लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
