आया रे आया, देखो आया जन्मदिन कान्हा का…

सारे जहां में शोर मचा है, गांव शहर हर नगर सजा है. खुशियां लेकर आया जन्मदिन कान्हा का.

By SATISH KUMAR | August 16, 2025 6:18 PM

बेतिया. सारे जहां में शोर मचा है, गांव शहर हर नगर सजा है. खुशियां लेकर आया जन्मदिन कान्हा का. आया रे आया, देखो आया जन्मदिन कान्हा का… जिले में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. शहर से लेकर गांव तक कान्हा के जन्मोत्सव की धूम रही. कई जगहों पर मेले का आयोजन किया गया. शहर के लाल बाजार स्थित गोपीनाथ पंचायती मंदिर आकर्षक लाइटिंग, फूल व गुब्बारे के साथ सजा था. जिसकी मनमोहक छटा देखते बन रही थी. यहां देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रहीं. समिति के अध्यक्ष सह पार्षद रोहित सिकारिया ने बताया कि देर रात तक कार्यक्रम जारी रहेगा. पंचायती मंदिर के साथ साथ लाल बाजार स्थित सत्यानारायण मंदिर, तीन लालटेन चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर, जनता सिनेमा चौक स्थित मोटानी मंदिर में भी भव्य सजावट की गई थी. आधी रात को इन मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया और फिर गूंज उठा. नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की. मध्यरात्रि बारह बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इसके बाद महिलाओं के द्वारा पालना में रखे भगवान को झूला झुलाया गया. महिलाओं ने सोहर गीत गाते हुए भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. – चौक चौराहों पर सजी जलेबी और मिठाई की दुकानें जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर नगर के चौक चौराहों पर आलू, अरवी और केले से बनी फलाहारी जलेबी और परवल मिठाई की दुकानें सजी रहीं. पर्व को लेकर अधिकांश महिलाओं ने व्रत रखा. उपवास रखने वालों ने अरवी की जलेबी का सेवन किया. इस दिन इस जलेबी और परवल मिठाई की मांग अधिक रहती है. लोगों को गर्मागर्म जलेबी मिले इसकी व्यवस्था दुकानदारों ने कर रखी थी. लाल बाजार से सोआ बाबू चौक, तीन लालटेन, जनता सिनेमा चौक, समाहरणालय चौक के समीप दर्जनों दुकानें सजी रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है