तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मासूम बच्चा का पैर टूटा, जीएमसीएच रेफर

बुधवार की सुबह करीब 10 बजे बगहा-बेतिया एनएच मुख्य पथ में चौतरवा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SATISH KUMAR | December 31, 2025 5:05 PM

बगहा. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे बगहा-बेतिया एनएच मुख्य पथ में चौतरवा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही बस ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को ठोकर मार दी. दुर्घटना में बच्चे का बायां पैर टूट गया. हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. घायल बच्चे की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के ढिही-ढबेलवा गांव निवासी निरंजन यादव का पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि बच्चा सड़क के पास खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने बस चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सड़क पर वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है