Bettiah: ग्रामीणों को दी आरटीपीएस और कन्या विवाह योजना की जानकारी

भेलाही स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.

By RANJEET THAKUR | December 12, 2025 5:31 PM

हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड अंतर्गत देवरिया-तरुअनवा पंचायत के भेलाही स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आरटीपीएस सेवाओं से संबंधित प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया और कन्या विवाह से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था. ताकि ग्रामीण समय पर और बिना किसी परेशानी के आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम के दौरान जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज समय-सीमा और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही कन्या विवाह योजना में पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और मिलने वाली सरकारी सहायता पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का संचालन देवरिया-तरुअनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय ओजहिया ने किया. सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीण जनता को सरकारी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने और किसी भी समस्या की स्थिति में पंचायत कार्यालय से संपर्क करने की अपील की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कई लोगों ने मौके पर ही अपनी समस्याएं व आवश्यक जानकारियां साझा की. मौके पर पंचायत की मुखिया अंजू देवी, पंचायत सचिव अमरजीत कुमार मौआर, स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहित कुमारी, उप मुखिया बेबी कुमारी देवी, वार्ड सदस्य रामायण महतो, गुमास्ता शंकर महतो, ग्रामीण रामदेव चौधरी, वीरेंद्र पटवारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है