गद्दी समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करना जरूरी: जमां खान
गद्दी समाज के लोगों की मांग जायज़ है, हम आपके साथ हैं. गद्दी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करूंगा.

बेतिया. गद्दी समाज के लोगों की मांग जायज़ है, हम आपके साथ हैं. गद्दी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करूंगा. सोमवार को ऑल इंडिया गद्दी समाज बिहार द्वारा आयोजित गद्दी अधिकार महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जमां खान ने उक्त बातें कहीं. बेतिया सरिसवा रोड स्थित शुभारंभ विवाह भवन के सभागार में आयोजित इस महासम्मेलन में उन्होंने कहा कि आप हम पर विश्वास रखिए, हम आपके साथ खड़े हैं. सरकार उचित प्रक्रिया अपनाते हुए इस जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करेगी. महासम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जनाब मो इमामुद्दीन गद्दी एवं मंच संचालन प्रो मुस्तफा नवाज द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से विकास के हाशिये पर पड़े गद्दी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल कर इस जाति को समाज के मुख्य धारा में लाया जायें. ताकि गद्दी समाज का कल्याण हो सकें. —————— मुख्यमंत्री से करूंगा सिफारिश: बलियावी सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जनाब गुलाम रसूल बलियावी साहब ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से इसकी सिफारिश करूंगा. बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य जनाब आफाक अहमद साहब ने कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षा दीजिए. हम इस जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने गद्दी जाति के लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब गद्दी जाति जागरूक हो गई है. अब इसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. हम गद्दी जाति के साथ हैं. आप अपने अधिकार के लिए लड़िये. आप सबकी मांग बिल्कुल जायज़ है. ऑल इंडिया गद्दी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार सरकार से मांग किया कि बिहार के शोषित वंचित गद्दी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाये. —————– रोटी कम खाइये, लेकिन बच्चों को पढाईये: आफाक बिहार के प्रख्यात शिक्षाविद और एमएलसी आफाक हैदर ने कहा कि आप एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाइये. स्वागत भाषण मो आलम गद्दी तथा धन्यवाद ज्ञापन मो. इमामुद्दीन गद्दी ने किया. मौके पर बिहार के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से गद्दी जाति के लोग उपस्थित थे. जिनमें ऑल इंडिया गद्दी समाज के महासचिव जनाब सलाउद्दीन साहब, मीडिया प्रभारी नुसरत अली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलीम गद्दी, परवेज अख्तर अली, रांची से जावेद गद्दी, दिल्ली से इलियास गद्दी, जिलाध्यक्ष नसरुद्दीन गद्दी, मो आलम गद्दी, सरफराज गद्दी, सलीम गद्दी, इजहारुल गद्दी, अब्दुलैश गद्दी, नगीना गद्दी, मो मुर्तुजा गद्दी, खालिद उमर गद्दी, अब्दुल करीम गद्दी, हरि गद्दी, इजहार गद्दी, मदरसी गद्दी सहित विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव तथा सभी जिलों के अध्यक्ष एवं गद्दी समाज की अपार भीड़ उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है