कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

बगहा दो प्रखंड के बिनवलिया-बोदसर पंचायत अंतर्गत तिनफेडिया गांव स्थित गढ़ी माई स्थान परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By SATISH KUMAR | May 15, 2025 6:18 PM

हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड के बिनवलिया-बोदसर पंचायत अंतर्गत तिनफेडिया गांव स्थित गढ़ी माई स्थान परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कन्या व महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आये श्रद्धालु सबसे पहले स्थान परिसर में बने पंडाल में जुटे. इसके उपरांत गाजे बाजे के साथ कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालु तिरहुत नहर के बंका घाट पहुंचे. जहां यज्ञाचार्य आचार्य अमित तिवारी व पं. विशाल तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण से घाट पूजन किया. वही जल भरी कर कलश यात्रा फिर यज्ञ स्थल पहुंचा और विधि विधान से कलश स्थापना हुआ. यज्ञ संयोजक उत्तीम शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के परम पूज्य आचार्य श्री जगदीश महाराज द्वारा कथा ज्ञान यज्ञ भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना और उनकी कृपा की कामना के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कथा ज्ञान से जीवन को महत्व को दर्शाना और समुदाय को एकजुट करना है. यज्ञ सात दिनों तक चलेगा और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उनकी कृपा की कामना की. मौके पर हरिद्वार चौधरी, विजय शर्मा, प्रदीप सिंह, रामशरण बैठा, श्याम सुंदर साहनी, राजेश कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है