Bettiah : एटीएम कार्ड बदलकर 43 हजार की अवैध निकासी

मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने नगर के ताराबाग छावनी निवासी श्रीराम प्रसाद के खाता से 43700 की निकासी कर ली.

By MADHUKAR MISHRA | August 26, 2025 5:01 PM

–मनुआपुल थाना की पुलिस ने शुरू कर दी मामले की तहकीकात बेतिया . मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने नगर के ताराबाग छावनी निवासी श्रीराम प्रसाद के खाता से 43700 की निकासी कर ली. मामले में श्रीराम प्रसाद ने मनुआपुल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वे छह अगस्त को छावनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर में रुपये निकासी करने गए थे. कई दिनों बाद उनके बैंक खाता से अवैध तरीके से रुपये निकासी की जानकारी हुई. तब वे 24 अगस्त को मनुआपुल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी में श्रीराम प्रसाद ने पुलिस से बताया है कि छह अगस्त को वे छावनी चनपटिया रोड स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर में रुपये निकालने गए थे. एटीएम सेंटर में पहले से एक युवक खड़ा था. उसके बाहर आने के बाद वे रुपये निकालने का प्रयास करने लगे. लेकिन एटीएम का कोई बटन काम नहीं कर रहा था. इसी बीच वह युवक फिर एटीएम सेंटर में आ गया और रुपये निकालने में मदद करने को कहा. लेकिन श्रीराम प्रसाद ने मदद लेने से इनकार कर दिया. दोबारा प्रयास करने पर रुपये निकल गया. वे रुपये गिनने लगे. तभी धोखा देकर वह युवक उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. उसी दिन उनके एटीएम कार्ड से पांच बार में 43 हजार 700 रुपये निकाल लिया. कुछ दिन बाद श्रीराम प्रसाद बैंक में रुपये निकालने गए, तब उन्हें उनके खाता से अवैध तरीके से रुपये निकासी होने की जानकारी हुई. इसके बाद वे एटीएम का मिलान किए तो एटीएम सरफुद्दीन खान नामक किसी व्यक्ति का था. प्राथमिकी के बाद मनुआपुल थाना की पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है