पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, एफआइआर
शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर में तलाक देने से मना करने पर पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला कर देने का मामला सामने आया है.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर में तलाक देने से मना करने पर पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला कर देने का मामला सामने आया है. मामले में धूमनगर निवासी 21 वर्षीय रोशनी खातून ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. आरोप है कि रोशनी अपने मायके में थी. इसी दौरान उसका पति शेख सईदुल्लाह वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने लात-घूंसों और लाठी से मारपीट शुरू कर दी. फिर कमर से चाकू निकालकर हमला कर दिया. रोशनी के बाएं हाथ में गहरा जख्म हो गया. जब उसने दूसरे हाथ से चाकू रोकने की कोशिश की तो पति ने दाहिने हाथ पर भी वार कर दिया. शोर सुनकर मां नजमा खातून और बहनें रेशमा खातून व शब्बू खातून बचाने आईं तभी सबरून नेशा और सफात खातून ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
