Bettiah: बगहा में यूरिया खाद को लेकर किसानों की भारी भीड़

खरीफ फसल धान व गन्ना फसलों में समय से उर्वरक खाद नहीं मिलने से फसल खराब हो रहे है .साथ ही फसलों में तरह तरह के रोग भी लगना शुरू हो गया है.

By RANJEET THAKUR | August 10, 2025 9:38 PM

बगहा.खरीफ फसल धान व गन्ना फसलों में समय से उर्वरक खाद नहीं मिलने से फसल खराब हो रहे है .साथ ही फसलों में तरह तरह के रोग भी लगना शुरू हो गया है.जिसको लेकर किसान फसलों को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं.सावन का मौसम में औसतन मानक से कम बारिश होने से किसान परेशान है. किसान के लिए यूरिया बाजार में पहुंचा तो यूरिया बाजार से ही गायब हो गया और यूरिया की कालाबाजारी 400 से 500 रुपया बोरी उर्वरक विक्रेता चोरी छिपे बेच रहे हैं.ऐसे में यूरिया कालाबाजारी की शिकायत पर बगहा अनुमंडल प्रशासन को चुस्त दुरुस्त हो गया है .जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में बगहा अनुमंडल के लिए भारी मात्रा में यूरिया का खेप बिस्कोमान भवन पहुंचा है.वही पूर्व पंचायत में पैक्स गोदाम एवं उर्वरक विक्रेताओं के पास भी यूरिया पहुंचा.लेकिन कम मात्रा में होने से आए दिन उर्वरक दुकान पर किसानों की सुबह से लंबी कतारें और यूरिया की किल्लत से जगह-जगह हो हाल ला एवं प्रदर्शन भी किया जा चुका हैं. इधर पांच दिनों से बिस्कोमान भवन से एसडीएम गौरव कुमार के निर्देश के आलोक में बीडीओ विडडू राम व सीओ के देख रेख में किसानों के बीच यूरिया का वितरण किया जा रहा है. शनिवार को सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच यूरिया खाद्य को लेकर किसानों के भीड़ भाड़ बनी रही किसान बारिश के परवाह किए बगैर यूरिया खाद्य टोकन व यूरिया लेने की भीड़ बनी रही .महिला पुरुष किसान रक्षाबंधन के दिन भी अपने सभी कामों को छोड़ यूरिया के लिए घंटों कतार में खड़े देखे गए.किसानों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में यूरिया खाद का वितरण किया जा सके.बगहा अनुमंडल प्रशासन द्वारा बीडीओ व सीओ के देख रेख में टोकन काटने व वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.उन्होंने बताया कि बिस्कोमान से किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है. बता दें कि किसने की भीड़ कम होने की नाम नहीं ले रही है. आए दिन सैकड़ों किसान लंबी-लंबी कतार में अपने नंबर का इंतजार करते देखे जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है