होटल कारोबारी पिता ने बेटे पर उड़ेला कड़ाही में खौलता तेल, हालत गंभीर
भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा बाजार सिसवा कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता–पुत्र के बीच हुई नोंकझोंक ने हिंसक रूप ले लिया.
मैनाटाड़/इनरवा. भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा बाजार सिसवा कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता–पुत्र के बीच हुई नोंकझोंक ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद के दौरान पिता ने अपने ही पुत्र पर पकौड़ी तलने के लिए चूल्हे पर रखे खौलते तेल की कड़ाही उड़ेल दी, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक की पहचान सिसवा कॉलोनी निवासी भुरा दास के 28 वर्षीय पुत्र भीम दास के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम भंगहा बाजार में स्थित अपने होटल में पिता भुरा दास और पुत्र भीम दास मौजूद थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई. इसी दौरान आपा खो बैठे पिता ने चूल्हे पर खौलते तेल से भरी कड़ाही उठाकर बेटे पर डाल दी. गर्म तेल गिरते ही भीम दास दर्द से चीख पड़ा, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए बेतिया ले जाया. पहले निजी नर्सिंग होम और बाद में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में इलाज जारी है. घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इस हद तक पहुंच सकता है. इस संबंध में भंगहा थानाध्यक्ष रौशन राज ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
