विषपान बाद युवक बाइक से खुद पहुंचा अस्पताल, मौत
नगर के वार्ड संख्या 3 पानी टंकी टोलों में एक युवक ने विषपान कर खुदकुशी कर ली है.
नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 3 पानी टंकी टोलों में एक युवक ने विषपान कर खुदकुशी कर ली है. मृत युवक की पहचान ललन कुमार के पुत्र सौरभ कुमार 22 वर्ष के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सौरभ घरेलू कलह की वजह से जहर खाकर खुद बाइक चलाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. अनुमंडल अस्पताल पहुंचने के बाद उसके पिता को जानकारी मिली तो वह भी अस्पताल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे बेतिया रेफर कर दिया. रेफर होने के बाद उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर लेकर आएं. शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना पर एस आई विपिन कुमार को अस्पताल भेजा गया था. आवश्यक पूछताछ भी हुई लेकिन गंभीर हालत में उसे बेतिया रेफर कर दिया गया. मौत की सूचना उन्हें नहीं है. परिजन शिकायत करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
