सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

डा.भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तत्वावधान में एससी एसटी विशेष शिविर का शनिवार को बखरी बाजार में आयोजन हुआ.

By SATISH KUMAR | May 24, 2025 6:23 PM

रामनगर. डा.भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तत्वावधान में एससी एसटी विशेष शिविर का शनिवार को बखरी बाजार में आयोजन हुआ. जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान हर- टोला- हर परिवार-हर सेवा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इसमें पहुंचे लोगों की दवा की गई. साथ ही राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड ,जॉब कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन लिया गया. इस संबंधी सभी सामानों का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया विजय महतो, उप मुखिया सुधाकर उपाध्याय, पंचायत सचिव सिन्तु कुमार पंचायत रोजगार सेवक जेपी मिश्रा जीविका स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे. सैकड़ों लाभार्थियों ने इसका लाभ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है