सड़क हादसे में गोरखपुर की शिक्षिका की मौत

नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात को हुए सड़क हादसे में गोरखपुर की एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | August 9, 2025 5:59 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात को हुए सड़क हादसे में गोरखपुर की एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा पिपरा चौक और कामता कॉलोनी के बीच हुआ. मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के मिश्रौली गांव निवासी शगीरा खातून के रूप में हुई है. वह गौनाहा प्रखंड के अररिया बरवा मध्य विद्यालय में पदस्थापित थीं.जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका 8 अगस्त को विभागीय प्रशिक्षण से लौट रही थीं. इसी दौरान पिपरा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सहोदरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि मृतका के मकान मालिक से संपर्क कर परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं. पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है