नप की सामान्य बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न, कई योजनाओं का लाया गया प्रस्ताव

नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को गर्मजोशी के साथ नप सभागार भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता सभापति पुष्पा गुप्ता व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने किया.

By SATISH KUMAR | August 30, 2025 6:05 PM

बगहा. नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को गर्मजोशी के साथ नप सभागार भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता सभापति पुष्पा गुप्ता व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने किया. बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर के साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण व स्वच्छता अभियान पर कई योजनाओं का प्रस्ताव लाया. इसकी जानकारी देते हुए ईओ ने बताया कि नगर के साफ-सफाई के साथ चौक चौराहा पर लाइटिंग, सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय एवं पेयजल के निर्माण पर सहमति बनी. साथ ही नगर के प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर तथा सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव लाया गया. वही आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर नगर में रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था, चौक चौराहा पर तिरंगा लाइट लगाने, जर्जर तारों को बदलने व सड़क किनारे से विद्युत पोल को हटाने का भी प्रस्ताव लाया गया. वही उप सभापति रश्मि रंजन द्वारा कार्यालय कर्मियों को संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया. साथ ही साथ नगर परिषद के तीन मंजिल भवन पर जाने आने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था व नगर परिषद में दो अतिरिक्त सेक्शन मशीन मंगाए जाने पर सहमति बनी. इसके अलावा नगर के कालीघाट, कैलाशवा बाबा ,वाटर पार्क, धोबी घाट, वार्ड 31 के सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव सामान्य बोर्ड की बैठक में लाया गया. साथ ही साथ नगर परिषद में शव दाह गृह के निर्माण को लेकर भी वार्ड पार्षदों के द्वारा प्रस्ताव लाया गया. जिस पर शीघ्र ही कार्य करने की सहमति बनी. वही पूर्व उपसभापति जितेंद्र राव के द्वारा नगर परिषद की आवास योजना में अवैध उगाही का मामला उठाया गया. साथ ही उगाही करने वाले को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही गयी. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी, नगर योजना पर्यवेक्षक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक चंदन मद्धेशिया, सहायक अभियंता श्वेता कुमारी, संजीत राय, जेई प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, राकेश रौशन सहित वार्ड पार्षद व कर्मी आदि मौजूद रहे. पार्षदों ने सहायक अभियंता पर लाया गया निंदा प्रस्ताव बता दें कि नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में सहायक अभियंता श्वेता कुमारी पर वार्ड पार्षदों ने एक स्वर से निंदा प्रस्ताव लाया. बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि सहायक अभियंता के द्वारा किसी भी स्थल का निरीक्षण नहीं किया जाता है. साथ ही साथ योजना क्रियान्वयन में भी उनके द्वारा शिथिलता बरती जाती है. जिससे विकास की योजनाएं प्रभावित हो रही है. ऐसे में सभी वार्ड पार्षदों ने उन पर निंदा प्रस्ताव लाया. जिसे एक मत से बोर्ड के द्वारा पारित किया गया. वहीं बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के दो लापरवाह चिकित्सकों पर भी बैठक में निंदा प्रस्ताव लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है