फटा गैस सिलेंडर, दो सगे भाई गंभीर, रेफर

शहर के वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को गैस सिलेंडर से आग तापने के दौरान सिलेंडर फट गया.

By SATISH KUMAR | December 26, 2025 6:06 PM

नरकटियागंज. शहर के वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार को गैस सिलेंडर से आग तापने के दौरान सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दो युवक बुरी तरह उसकी चपेट में आने से झुलस गए. घायलों की पहचान वार्ड 12 निवासी रामजी साह के पुत्र पिता विक्की और साहिल के रूप में की गई है. सिलेंडर फटने के बाद वहा अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बार में आसपास के लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दोनों भाई छोटे गैस सिलेंडर के सहारे आग ताप रहे थे. इसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवको को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है